Sonbhadra News: दो बसों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल, नशे में चालक पर बस चलाने का आरोप.

Story By: रवि शंकर पाण्डेय, बभनी।
सोनभद्र। रविवार के दोपहर दो बसों के टक्कर में एक महिला के मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई। यह बस उड़ीसा से प्रयागराज कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी कि बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव के समीप स्थित भगवती फिलिंग स्टेशन के पास सामने से आ रही दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस जो कि छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी टकरा गई।

दोनों बसों की टक्कर में उड़ीसा से प्रयागराज जा रही बस में सवार उड़ीसा के तुमबड़ी वनकंदमान जिले की लतारथ (65) पत्नी हषर्थ की मौत हो गईं। वहीं एक अन्य महिला घायल हो गईं जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतक और घायल महिला दोनों बहनें बताई जा रही है।

घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना के बाद अन्य यात्री सुरक्षित है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। उड़ीसा की बस में सवार श्रद्धालु ने बताया कि जो दूसरी बस छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी। उसका ड्राईवर दारु के नशे में वाहन चला रहा था।

दुर्घटना करने के बाद बस चालक दो किलोमीटर तक भागा किसी तरह उसे पड़कर लाया गया। श्रद्धालु ने आरोप लगाया कि महाकुंभ की तैयारी को लेकर योगी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है। दुर्घटना होने के बावजूद एंबुलेंस नहीं आई। एम्बुलेंस की जगह डाला गाड़ी से मृतक के शव को ले जाया जा रहा है।