Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र भरकवाह के समीप तेज रफ़्तार जाइलो वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गईं। हादसे के बाद जाइलो छोड़ वाहन चालक फरार हो गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाइलो वाहन को कब्ज़े में ले लिया और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गईं।

मिली जानकारी के अनुसार मीरजापुर रमयी पट्टी निवासी शिवम (18) पुत्र प्रकाश जायसवाल थाना देहात कोतवाली मीरजापुर का रहने वाला था जो अपने ननीहाल करमा अपने नानी के दशवा कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। शिवम कुछ कार्य से पगिया रोड पर गया था वापस आते समय सामने से आ रही तेज गति से महेन्द्रा जाईलो कार अचानक दाहिने तरफ चली गयी और धक्का मारते हुए खेत में पलट गईं। धक्का लगने से शिवम की घटना स्थल पर ही दर्दनाम मौत हो गईं। शिवम दो बहनों में एकलौता भाई था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया।