Chandauli News: महाकुंभ से लौट रहे झारखंड के श्रद्धालुओं की गाड़ी ने ट्रेलर में पीछे से टक्कर मारी, छह लोग घायल, दो वाराणसी रेफर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी गांव के समीप मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर रविवार की अलसुबह श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों के परिजनों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं संयोग अच्छा था कि घटना के समय एयरबैग खुल गया, नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को कब्जे में ले लिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, झारखंड के पाकुड़ थाना क्षेत्र निवासी बारह लोग दो स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन दिन पूर्व महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इस दौरान प्रयागराज से स्नान के बाद दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी से सभी श्रद्धालु मुगलसराय से होकर वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान रविवार की अलसुबह जैसे ही दोनों स्कॉर्पियो डांडी गांव के पास पहुंची, कि आगे जा रही स्कॉर्पियो सामने एक ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसी।

घटना के दौरान ट्रेलर का चालक ट्रेलर ट्रक को बैक कर किनारे लगा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार छह लोग घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालुओं ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान स्नेहा अग्रवाल और रॉकी सरकार की हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

रॉकी सरकार और स्नेहा अग्रवाल को गंभीर चोटें आई हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। वहीं पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।