Sonbhadra News: 10 केंद्रों पर UPPCS परीक्षा शुरू, 10 केंद्रों पर 4200 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एक अभ्यर्थी का छूटा परीक्षा.

Story By: संगम पांडेय, सोनभद्र।
सोनभद्र।
यूपी लोक सेवा आयोग का पीसीएस प्री एग्जाम दो पालियों में होगा। जिसको प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सफल, शांतिपूर्ण एवं सुविधाजनक परीक्षा कराने को लेकर शासन स्तर से व्यापक व्यस्था की गई है। जिले में विभिन्न इलाकों में 10 परीक्षा सेंटर्स बनाए गए हैं। पहला पेपर सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक, जबकि दूसरा पेपर दोपहर की शिफ्ट में 2.30 से 4.30 बजे तक होगा।

जिसके लिए कुल 4200 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। अभ्यर्थी को कड़ी सुरक्षा और आयरिश स्कैनिंग के जांच के बाद सेंटर के अंदर कक्ष में जाने दिया गया। अभ्यर्थी को किसी भी तरह की कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर कक्ष में प्रवेश करने की मनाही थी इसलिए किसी भी अभ्यर्थी ने नियम को तोड़ने की चेस्ता नहीं की सभी अभ्यर्थी नियमानुसार जांच प्रक्रिया में सहयोग करते नज़र आये।

परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही सेंटर को गेट बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती सेंटरों पर की गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के क्षेत्र में संचालित फोटो स्टेट की दुकानों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित करा दिया गया है।

परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि आयोग के अनुसार प्रत्येक केंद्र ऊपर दो कांस्टेबल दो महिला कांस्टेबल की तैनाती थी। मानक के साथ-साथ हर केंद्र पर लॉ एंड ऑर्डर के लिए अलग से फोर्स लगाए गए हैं। ट्रैफिक के लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है।

रोडवेज और रेलवे स्टेशन भीड़भाड़ वाले इलाके और चौराहे पर किसी भी तरह से छात्रों को समस्या ना हो उसके लिए भी फोर्स लगाए गए है। किसी प्रकार की कोई भी समस्या किसी सेंटर पर ना हो इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस ऑफिसर भी एक्स्ट्रा लगाए गए है। चोपन थाना क्षेत्र, रॉबर्ट्सगंज थाना, पन्नूगंज थाना और घोरावल क्षेत्र में बने सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता एग्जाम किये गए है।

वही पीसीएस का परीक्षा देने लेट से पहुंचे एक अभ्यर्थी को अधिकारियों से परीक्षा में बैठने की विनती करते देखा गया लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी। मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी इलाहाबाद से परीक्षा देने सेंटर पर गेट बंद हो जाने के बाद पहुंचा था। जिसके चलते उसे वापस लौटना पड़ा।