Sonbhadra News: कुएं में गिरने से एक हिरन की मौत, जंगल से भटककर रात में गांव में आ गया था हिरन.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव शनिवार की रात कुएं में गिरने से हिरन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक हिरन के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद हिरन को दफना दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में कहीं जंगल से भटककर आये हिरन कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई।सुबह जब लोग कुएं पर पानी भरने गये तो कुएं में उतराया हुआ जानवर दिखाई दिया। लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।उसे कुएं से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सोनामती देवी और वन विभाग को दिया। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे अपने टीम को घटनास्थल पर भेंज दिया और टीम ने मृतक हिरन को सम्मान सरकारी जीप पर लादकर ले गए। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि मृतक हिरन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसके बाद इसको दफनाया जाएगा। लोगों का मानना है कि जंगल से भटककर आये हिरन के झुंड गांव में चले आये और रात के अंधेरे में कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने पर नांक पर गंभीर चोट लगी और मौत हो गई। हालांकि हिरन के नाक से खून का रिसाव हो रहा था।