Chandauli News: बंद पड़े शिक्षिका के घर को चोरों ने खंगाला, लाखों के सामान पर हाथ किया साफ.

Story By: फरीद अहमद।
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जमुरखा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया। चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर को बंद कर सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे। शनिवार को दोपहर में जब परिजन घर पहुंचे तो दरवाजे का लॉक टूटा देखकर सन्न रह गए। घटना की सूचना एक सौ बारह नंबर व चौकी कमालपुर को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जानकारी ली व अगली कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार लखइपुर निवासी नन्दलाल यादव बलिया जिले के रसड़ा थाना अंतर्गत सौरा चौकी पर दीवान हैं। पत्नी जमुरखा में शिक्षा मित्र हैं। पत्नी बच्चों के साथ जमुरखा स्थित न्यू कॉलोनी में रहती हैं। सात मार्च को गांव लखइपुर में शादी थी। घर का दरवाज़ा लॉक कर गांव चली गईं। इधर रात में परिजनों की अनुपस्थिति में चोरों ने अच्छी तरह दरवाजे के लॉक को तोड़कर घर में रखे आलमारी आदि को तोड़कर सोने का झुमका, कान की सुई, धागा, पायल चांदी के पांच थान, सोने की नथुनी, सोने का कील, कपड़ा वगैरह साथ ही इन्वर्टर बैट्री आदि पर हाथ साफ कर दिया।

112 नंबर डायल कर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर 112 सहित अंतर्गत कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश ने मौका मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ अन्य चोरी की घटनाओं में पुलिस निगाह लगाए हुए है, जिसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।