Chandauli News: चहनिया भाजपा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर फिर मंडराया संकट, ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद से ही रहा विवादों से नाता.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद के चहनियां ब्लॉक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विवादों से जुड़े रहे यहां के भाजपा ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल की कुर्सी एक बार फिर खतरे में आ गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। अविश्वास प्रस्ताव पर 23 अप्रैल को निर्णायक चर्चा होगी।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने इस विषय पर निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे ब्लॉक सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक निर्धारित की है। इस बैठक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शामिल होने की संभावना है, जो ब्लॉक प्रमुख के भाग्य का फैसला करेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख विकास कार्यों को लेकर न केवल उदासीन हैं, बल्कि कार्यों के आवंटन और क्रियान्वयन में भारी पक्षपात और मनमानी भी कर रहे हैं।

उनका कहना है कि क्षेत्र में बिना उनकी सहमति के कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे संतुलित विकास बाधित हो रहा है। गौरतलब है कि सदस्यों ने पहले जिलाधिकारी कार्यालय में हलफनामा देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब प्रशासन ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या नहीं। इस घटनाक्रम पर जिले भर की निगाहें टिकी हुई हैं।