Sonbhadra News: हिंदुस्तान-पाकिस्तान में चल रहे युद्ध के बीच मुस्लिम समुदाय हुआ लामबंद, पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग।

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला स्थित नूरी मस्जिद में शुक्रवार जुम्मे की नमाज अदा करने के पश्चात मुस्तफा रजा सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ो मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान जुलूस नूरी मस्जिद से निकलकर मेन रोड होते हुए भलुआ टोला तिराहे पर पहुचा। जहां जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मौके पर नेतृत्व कर रहे मुस्तफा रजा सिद्दीकी ने बताया कि पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवादियों का देश हो चुका है। इसे आतंकी देश घोषित किया जाना चाहिए। कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के कुछ आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निहत्थे नागरिकों को पड़कर उनसे जाति तथा धर्म पूछ कर उनके परिवार की महिलाओं के सामने पुरुषों की हत्या की गई यह अत्यंत निंदनीय है।

ऐसे आतंकवादियों को केवल मौत मिलनी चाहिए। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा रक्षा मंत्री से मांग किया कि पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले पर पूरी तरह से उन्हें करारा जवाब देते हुए समाप्त किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी भारतीयों के साथ इस तरह की घटना नहीं कर सके। हम सभी भारत देश के मुसलमानों को अपनी भारतीय सेना तथा अपने प्रधानमंत्री के ऊपर पूरा भरोसा है। वही नूरी मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद अफसर ने बताया कि इस्लाम में कहीं भी निर्दोषों की हत्या करना नहीं बताया गया है। यह पूरी तरह से पाप है। कहा कि इस तरह की घटना करने वाले लोग भारत में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं,जो कभी पूरा होने नहीं दिया जाएगा। भारत में सदैव से नारा रहा है हिंदू मुस्लिम भाई-भाई यह सदा बरकरार रहेगा। पुतला दहन में खुर्शीद खान,जावेद कुरेशी, रिजवान खान, सिराजुद्दीन, शिबू शेख, जुल्ला खान, महताब आलम, वसीम खान, वसीम हाशमी, टार्जन,फ़ुजैल खा, इरशाद अहमद,अंसारुल हक, अशरफ अली, अकबर सहित नगर के दर्जनों मुस्लिम भाई उपस्थित रहे।