Sonbhadra News: स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर एसडीएम से मुलाक़ात, युवजन सभा नेता ने सौंपा ज्ञापन.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने क्षेत्र में कई तरह की समस्या को लेकर ओबरा एसडीएम विवेक सिंह को तहसील में ज्ञापन सौंपा है। युवजन सभा के नेता प्रदीप यादव ने क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द से जल्द दुर्घटना पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम साहब से वार्ता की। प्रदीप यादव ने बताया कि ओबरा तहसील क्षेत्र के महलपुर विद्यालय, गोठानी सोमनाथ मंदिर, अगोरी खास विद्यालय, चौरा तिराहा, बिजौरा विद्यालय के पास स्पीड ब्रेकर की मांग लम्बे समय से की जा रही है और मांग को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रदर्शन भी किया था।

लेकिन सम्बंधित विभाग को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं। जनहित के मुद्दे पर उनके कान में जू तक नहीं रेंगति। कई बार फोनिक वार्ता पर देख लेने का आश्वासन मात्र मिलता है। क्षेत्र में आये दिन दुर्घटना होने से कई लोग काल की गाल में समा चुके है, बावजूद वाहनों की फराता भर्ती चाल पर न ही प्रशासन की तरफ से ब्रेक लगा है और न ही यातायात विभाग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की पहल करता है।

अब तो एस डी एम साहब ही समस्या का समाधान कराने का एक विकल्प के रूप में बचे है। वही एस डी एम विवेक सिंह ने मिले ज्ञापन पर तत्काल एक्शन लेते हुए पी डब्लू डी विभाग के अधिकारी से फोन से वार्ता कर क्षेत्र में ब्रेकर की मांग पर सार्थक पहल करने की बात कही है। चुकी सिंदुरिया-भरहरी मार्ग दो राज्यों को जोड़ता है इसलिए ब्रेकर की मांग पर समय लग सकता है। दो राज्यों के लोगों का वाहनों से लगातार आवागमन होता है इसलिए यात्रीयों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।