Sonbhadra News: जिला पंचायत की बैठक में हुआ हंगामा, सपा सांसद ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बीजेपी एमएलसी ने दिया करारा जवाब.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। जिले में जिला पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप आम लोगों द्वारा लगाया जाता रहा है, लेकिन अब रॉबर्ट्सगंज सांसद ने भी जिला पंचायत के कार्यों में हिलहीवाली को लेकर मौर्चा खोल दिया है। दरअसल बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक थी और बैठक में सपा सांसद छोटेलाल खरवार भी मौजूद थे।

बोर्ड की बैठक के बाद बाहर आकर पत्रकारों से वार्ता कर सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि जिला पंचायत के कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। यहां तक की जो जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल है वो डमी अध्यक्ष है। अध्यक्ष का काम कोई ओर अपनी मनमानी से कर रहा है। जो अपने लोगों को कार्य भी देता है और बजट में लूट भी करता है।

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा जिला पंचायत के पास बजट नहीं है, कार्य अधूरे हैं, जांच के लिए सदस्यों ने कई बार पत्र लिखा है। लेकिन कोई जांच नहीं हो रही, सुनवाई नहीं हुई तो सड़क से संसद तक हम जिला पंचायत के मुद्दे को उठाएंगे। सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बैठक खत्म होने के बाद बताया कि बैठक में हम पहली बार आए हैं लेकिन 4 साल का कार्यकाल जिला पंचायत में जितना चला हुआ है।सब में भ्रष्टाचार उजागर हुआ और मामले को लेकर तमाम शिकायत भी की गई।जिला पंचायत सदस्यों द्वारा कि जो कार्य किया गया वह कार्य अधूरा है। कई कार्य हुआ नहीं है और जो हुआ है मानक के विरुद्ध हुआ है। इसके लिए मैंने प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिया हूं।

आज भी एक पत्र अपर मुख्य अधिकारी को भी दिया गया है। जिला अधिकारी को भी इस मामले में पत्र दिया जाएगा और तमाम कार्यों की जांच कराई जाएगी। जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसको पत्र में लिखकर शिकायत की गई है। ब्रह्मनगर का भ्रष्टाचार उजागर हुआ था उसकी भी जांच की गई। लेकिन हीलाहवाली कर दिया गया सब ब्यौरेवार विवरण दिया जाएगा। हमने मामले को लेकर जो लिखा है सही लिखा है। जांच होगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जिला पंचायत में करोड़ों का घोटाला हुआ।

वही बैठक के बाद एमएलसी विनीत सिंह ने बताया कि सांसद द्वारा घोटाले का आरोप में नहीं लगाया गया है। वो 5 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं। भ्रष्टाचार किसी के कहने से नहीं हो जाएगा। एक-एक पैसे का हिसाब किताब सरकार लेती है और भाजपा सरकार में किसी की क्षमता नहीं है कि वह भ्रष्टाचार और घोटाला कर सके। भ्रष्टाचार घोटाला करेगा वो जेल चला जाएगा। पहली बात तो यह है एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि को डब्बी कहे इससे दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है।