Sonbhadra News: बंदर पहुंचा गुरुद्वारा पुब्लिक स्कूल, स्कूली बच्चों में दहसत, अभिभावकों ने भी जाहिर की चिंता.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक बार फिर बंदर का उत्पादन देखने को मिला। जहां गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल में स्कूल जाने के समय बंदर गेट के बाहर बाइक पर घण्टों बैठा नज़र आया। इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली छात्रों में बंदर को देखकर दहसत बन गया। बंदर को भगाने की लाख कोशिश लोगों द्वारा की गई, लेकिन बंदर स्कूल समय तक टिका रहा।
स्कूल का गेट बंद होने के बाद बंदर पास में मौजूद घर में घुस गया। हालांकि लोगों की सूझबूझ से बंदर को किसी स्कूली बच्चों से काटने से बचा लिया गया। लोगों ने स्थानीय नेताओं पर कटना बंदर अब तक हाथ नहीं आने पर फटकार लगाई है। लोगों का आरोप है कि सिर्फ फोटो खिंचवाने में नेता मस्त रहते हैं। बंदर से बचाव का स्थाई उपाय नहीं निकाल पा रहे है। लोगों का यह भी आरोप है कि वन विभाग सहित प्रशासन को बंदर के आतंक से कुछ लेना देना नहीं।
हालांकि नगर पंचायत चोपन के बड़े बाबू अंकित पांडेय और पंचायत कर्मचारियों द्वारा बंदर को पकड़ने की कई दिन से कोशिश की जा रही है। लेकिन बंदर हाथ नहीं लग रहा। जब भी नगर पंचायत कर्मचारी को बंदर देखता है तो कहीं उच्चे छत पर जाकर बैठ जाता है। जिससे नगर पंचायत कर्मचारी लाचार होकर घन्टों इंतजार करते रहते हैं कि बंदर कब नीचे आएगा और कब बंदर की धर पकड़ हो पायेगा।
बता दे की बाइक का शौखिन बंदर 12 से 13 दिनों से चोपन नगर के विभिन्न इलाकों में दहसत मचा कर रखा हुआ है। बंदर अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका है। जिसमें 3 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बंदरों की काटने को कोई हल्के में ना ले नहीं तो यह घातक हो सकता है सही समय पर सुई का कोर्स पूरा करना आवश्यक है।