Chandauli News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी गांव के करीब रेलवे लाइन पर एक 28 वर्षीय युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मानस नगर पोस्ट के आरपीएफ ने इसकी सूचना अलीनगर थाने को दी। जानकारी पर अलीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त मुग़लसराय कोतवाली के कुढ़कला गांव निवासी अभिषेक के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़कला गांव निवासी कमलेश कपूर का एकलौता पुत्र 28 वर्षीय अभिषेक कपूर उर्फ़ गोलू कुछ समय से अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर रह रहा था। रविवार की रात अभिषेक कहीं से गंजबसनी लौट रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पर गांव के लोग और परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक के पैंट और जूते से उसकी शिनाख्त परिजनों ने की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का विवाह 18 माह पूर्व अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में वंदना कपूर हुआ था।
विवाह के कुछ माह बाद से मृतक अभिषेक अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजबसनी गांव में अपने पैतृक आवास पर रह रहा था, जबकि मृतक की पत्नी अपने मायके गौरी गांव में रहती है। घटना के बाद वंदना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग पीएम हाउस परपहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया। इस संबंध में अलीनगर थानध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।