Sonbhadra News: बगैर मजदूरों का पीएफ भुगतान किये एनसीएल में संविदाकारों के बिल का हो रहा भुगतान.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की ककरी परियोजना में खनन संक्रिया से सम्बन्धित सीएचपी मेन्टेनेन्स एवं आपरेशन के कार्य में जनवरी 2023 से जनवरी 2024 के मध्य कार्य पुर्ण कर चुकी संविदा कम्पनी डी.एस. कंस्ट्रक्शन द्वारा तथा जनवरी 2024 से कार्यरत ठेकेदार उमाशंकर पाण्डेय जिसका कार्य दिसम्बर 2024 मे पुर्ण होने वाला है। इनके द्वारा कार्यरत संविदा मजदूरों के मजदूरी से भविष्य निधि की राशि कटौती किये जाने के उपरान्त भी भविष्य निधि की राशि भविष्य निधि खाते मे जमा नहीं किये जाने।
तथा कोल इण्डिया द्वारा अनुमोदित परफार्मेंस लिंक इन्सेंटिव स्कीम के अनुसार लेखा वर्ष में अर्जित कुल मजदुरी का 8.33 प्रतिशत पी.एल.आई के रुप मे भुगतान नही किये जाने के प्रकरण पर एनएसयुआई पुर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव अंकुश दुबे ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एनसीएल ककरी को पत्र भेज कर पी.एफ की राशि जमा किये जाने व पी.एल.आई की राशि भुगतान किये जाने हेतु निर्देश जारी करने तथा भुगतान सुनिश्चित नही होने तक दोनो फर्मो के समस्त वित्तीय भुगतान रोके जाने की मांग की है। उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि एनसीएल मे अधिकारियो द्वारा संविदाकारों द्वारा कार्यरत संविदा मजदूरों के पी.एफ की राशि व अन्य देयताओ का भुगतान सुनिश्चित किये बगैर ही बिल भुगतान की कार्यवाही कर दी जा रही है जो कि अनुचित है तथा कहा है कि संविदाकारों के बिल भुगतान की कार्यवाही कार्यरत संविदा मजदूरों के समस्त देयताओ का भुगतान सुनिश्चित होने के उपरान्त ही किया जाना चाहिए।