Sonbhadra News: वध को जा रहे सात गोवंश बरामद, तस्कर गिरफ्तार, जंगल के झाड़ियों का फायदा उठाकर दूसरा तस्कर फरार.
Story By: संगम पांडेय, मांची।
सोनभद्र।
वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे सात गोवंशों को मांची थाना पुलिस ने रविवार को चौरा जंगल से बरामद करते हुए एक तस्कर को घर दबोचा। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दूसरा तस्कर मौके से भाग खड़ा हुआ। गिरफ्तार तस्कर की पहचान निर्मल सिंह उर्फ दारा सिंह (50) वर्ष पुत्र बौद्ध सिंह यादव निवासी चौगड़ी कला, थाना काराकाट (गोड़ारी) जिला रोहतास बिहार के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को निर्मल सिंह उर्फ दारा सिंह अपने सहयोगी मांची थाना क्षेत्र के मड़पा गांव निवासी राजेश यादव उर्फ टम्पू पुत्र शिवपूजन के साथ सात गोवंशों को चौरा जंगल के रास्ते से बिहार वध के लिए ले जा रहा था। मुखबीर को सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तस्कर निर्मल सिंह को धर दबोचा। वहीं जंगल के झाड़ियों का फायदा उठाते हुए राजेश यादव मौके से फरार हो गया। सुअरसोत चौकी प्रभारी रामनयन यादव ने बताया कि तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।