Sonbhadra News: छात्रों और टीचरों के बीच विवाद के बाद हाथापाई, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एनटीपीसी कैंपस में छात्रों और अध्यापकों के बीच विवाद के बाद हाथापाई का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई वीडियो देख हैरानी जता रहा कि आज के परिवेश में कुछ भी असंभव नहीं। छात्र अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज अनपरा के बताए जा रहे हैं और वो प्रायोगिक परीक्षा देने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एनटीपीसी कैंपस में गए थे।

परीक्षा के दौरान प्रैक्टिकल में नंबर को लेकर कुछ छात्रों और अध्यापक के बीच बहस हो गई। कुछ देर की कहा सुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। जिसका कुछ छात्रों द्वारा वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो गया। हाथापाई की घटना के बाद दोनों शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य के बीच बातचीत के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस की तरफ से कहा गया कि अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज के बच्चों का सेंटर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ शक्तिनगर एनटीपीसी कॉलोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र आया हुआ है। जिसमें अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज के बच्चों के द्वारा बीते 25 जनवरी को प्रैक्टिकल के नंबर को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कॉलेज के सहायक अध्यापक से पूछताछ के दौरान छात्रों द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर कहां सुनी/वाद विवाद हुआ था।

दोनों कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा आपस में बातचीत कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को मौखिक अवगत कराया गया कि उन लोगों में कुछ मिस अंडरस्टैंडिंग होने के कारण वाद-विवाद हुआ था। हालांकि कालेज के आपसी बातचीत होने के कारण एक दूसरे के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते है। किसी के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। लेकिन प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।