Chandauli News: अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने मारा छापा, एक जेसीबी सहित 6 ट्रैक्टर किए सीज, कार्रवाई से हड़कंप.
Story By: मदन मोहन, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम नौगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी और 06 ट्रैक्टरों को जब्त कर नौगढ़ पुलिस को विधिक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर को सूचना मिली कि रिठिया गांव में बिना अनुमति के अवैध खनन कर बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है। इस सूचना पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बिना देर किए कार्रवाई की और मौके पर खुद पहुंच गए। वहां का नजारा देख एसडीएम खुद हैरान रह गए।
एसडीएम ने मौके पर मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों से जब परमिशन के कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। इस पर एसडीएम ने मौके पर थाना नौगढ़ पुलिस को बुलाया और एक जेसीबी और 06 ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि बिना अनुमति के रिठिया गांव में खनन किया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खनन विभाग को कार्रवाई हेतु भेजा गया। सूत्रों की मानें तो रिठिया गांव से मिट्टी निकालकर सीएचसी नौगढ़ के प्रांगण में निर्माण हो रही बिल्डिंग में गिराया जा रहा था। सीधे तौर पर एसडीएम द्वारा स्वयं की गई इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की।