उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: मुआवजा और जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।

चंदौली। सकलडीहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रमुख समस्याओं को लेकर एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा को पत्रक सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने सकलडीहा में मीना बाजार को बंद कराने व भूमि अधिग्रहण का मुआवजा व नाम सम्मिलित कराने सहित अन्य मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रमुख समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापारियों ने एसडीएम को बुके व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सकलडीहा व्यापार मंडल की ओर से सकलडीहा अलीनगर तिराहे के समीप लग रही जाम और दुर्घटना को लेकर लंबे समय से मांग उठाया जा रहा हैं। व्यापारियों ने बगैर अनुमति के लग रहे मीना बाजार को बंद कराने की मांग की। इसके साथ ही फोरलेन सड़क के लिए व्यापारियों का अधिग्रहण की गया भूमि का अविलंब मुआवजा दिलाने व छूटे लोगों के नाम दर्ज व संशोधित कराने की मांग की। इसके साथ ही सकलडीहा में बंदरों के आतंक और कूड़ा निस्तारण केन्द्र सकलडीहा, टिमिलपुर, नागेपुर, तेंदुई और ईटवा में बनवाने की प्रमुखता से मांग की। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत अधूरा पड़ी पानी की टंकी का निर्माण कराने और हर घर जल पहुंचाने की मांग उठाई। इसके पूर्व व्यापारियों ने सकलडीहा इंटर कॉलेज, लड्डू कपड़ा घर रामजानकी मंदिर के पास अलाव जलाने व पुलिया व नाला निर्माण में तेजी लाने की मांग की। अंत में फरवरी माह से पूर्व बिजली सिफ्टिंग कार्य को तेजी से पूरा कराने की मांग रखी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!