Sonbhadra News: नहर में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में डूबा, परिजनों में मचा हाहाकार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के पटवध ग्राम के स्थित नहर में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गईं है। आसपास मौजूद लोगों द्वारा युवक को आनन फ़ानन में सीएचसी चोपन इलाज के लिए लाया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। वही डॉक्टर फैज़ ने बताया कि ज़ब युवक को कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में लाया गया था जो मृत अवस्था में था देखने पर युवक पहले ही दम तोड़ दिया था। मेमो के आधार पर चोपन थाना को सूचना दे दी गईं है।

बाकी मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल (21) पुत्र पिताम्बर हरिजन ग्राम पटवघ का रहने वाला था जो पानी में नहाने गया था और डूबने से उसकी मौत हो गईं।