Chandauli News: धीना स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने फिर उठाई आवाज.

Story By: विवेकानंद केशरी।
चंदौली। कोरोना काल के दौरान बंद हुए धीना रेलवे स्टेशन के ट्रेन ठहराव को बहाल करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने एक बार फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का सकारात्मक आश्वासन दिया। यदि यह मांग पूरी होती है, तो चंदौली और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन ठहराव बहाल होने से स्थानीय यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, जिससे क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

यात्रियों को होगी सुविधा स्थानीय लोगों में खुशी
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान धीना रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इसके कारण यात्रियों को मुगलसराय या अन्य स्टेशनों तक जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, जिससे उन्हें अतिरिक्त समय और धन खर्च करना पड़ता था। सांसद दर्शना सिंह ने यात्रियों की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री से पुनः ठहराव की मांग की, जिसे उन्होंने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। इस पहल से चंदौली, सकलडीहा, धीना और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने सांसद दर्शना सिंह के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही ट्रेन ठहराव बहाल होगा।

सरकार के प्रयासों की सराहना
सांसद दर्शना सिंह ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस आश्वासन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के विकास के लिए सतत प्रयासरत है।