Sonbhadra News: चोरों ने क्षेत्र में मचाया आतंक, तीन का खुलासा अबतक नहीं चौथी चोरी ने पुलिस को दे दी चुनौती.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा क्षेत्र अंतर्गत बीते 26 नवंबर 2024 की रात्रि डिबुलगंज श्रीरामलीला मैदान के सामने दीपक शर्मा पुत्र लल्लू शर्मा के सैलून व रहमत खान पुत्र शरीफ खान के मुर्गे की दूकान का छत से सीट तोड़कर सामान व नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। भुक्तभोगीयो ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर सामान व नकदी बरामद करने की मांग किया था।

दूसरा मामल पुलिस द्वारा दर्ज एनसीआरबी अनुसार 29 नवंबर 2024 को शिकायत में महिला बिन्दा पत्नी स्व रामाक्षय बनिया निवासी सिदहवा थाना अनपरा जिला सोनभद्र अनुसार 28 नवंबर 2024 को अनपरा बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर महावीर चौक स्थित एस मेडिकल पर दवा क्रय करने के बाद पैसे देने के लिए पर्स काउण्टर पर रखी थी। उसी दौरान एक अंजान व्यक्ति वहां आया और पर्स लेकर फरार हो गया, उसके पीछे महिला दौड़ी तबतक वह वह गायब हो चुका था।

मेडिकल से पर्स लेकर जाने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ। पुलिस भी सोशल मीडिया पर उस चोर का फुटेज भेजकर पहचानने की लोगों से अपील किया था। लेकिन अबतक अज्ञात चोर नहीं पकड़ा गया।
तीसरा मामला* भगतसिंह नगर वार्ड 02 में ताला चटकाकर अज्ञात चोर 6 हजार नकदी व जेवर लेकर रफुचक्कर शिकायत पत्र अनुसार बीते 1 अप्रैल 25 को रोमी देवी पत्नी राममतीर्थ निवासी भगतसिंह नगर वार्ड नं 2 मोहल्ला डिबुलगंज ननद के वैवाहिक कार्यक्रम में परिवार सहित मिर्जापुर गांव गई थी 6 अप्रैल को जब वापस घर लौटी तो घर का ताला चटका हुआ था।

कमरे में पहुंचने पर अलमारी में रखा करीब 6 हजार रुपये नकदी सोने की चैन, एक जोड़ी पुराना पायल, इंडक्शन चूल्हा, फूल के बर्तन गायब था यह सब देख अवाक रह गई। घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 पुलिस को दिया गया पीड़ित ने नकदी, जेवर व सामान बरामद की मांग की है। आपको बता दें कि बीते नवंबर माह से अबतक यह चौथी चोरी की घटना है। लेकिन अबतक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है और पुलिस सरकारी देशी एवं विदेशी मदिरा सड़क के किनारे सेवन करने वाले लोगों को शांति भंग की धारा में कार्यवाई कर वाह-वाही लूटने में मस्त हैं।