Chandauli News: महाराणा प्रताप की जयंती पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा, उन्होंने कभी नहीं मानी हार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुग़लसराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कैली में शुक्रवार की शाम को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और साफ-सफाई की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के द्वारा बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की और उन्होंने अपनी आन-बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी, दुश्मन भी जिनके युद्ध कौशल के कायल थे, जिनकी वीरता को यह दुनिया कभी भूला नहीं सकती। उन्होंने युवाओं से कहा कि ऐसे वीर महान पुरुष की वीरता से हमें कुछ सीखने की जरूरत है।

इस मौके पर प्रबंधक माँ खंडवारी पी. जी. कॉलेज चहनिया डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह ब्लॉक प्रमुख धानापुर, संजय पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य, गोपाल सिंह, कुंजबिहारी पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, कृपाशंकर सिंह, बंजारी सिंह, गृजेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद सिंह, आशीष सिंह रघुवंशी, विकास सिंह पूर्व सभासद, बबलू यादव प्रधान आदि उपस्थित रहे।