Sonbhadra News: तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक सवार हुआ दुर्घटना का शिकार, डॉक्टर ने देखते ही किया मृत घोषित.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसे में 22 वर्षीय भगवान दास गौड़ पुत्र सोमार गौड़ की मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। परिजनों की माने तो मृतक भगवान दास अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (UP 64 BB 8603) से गुरमुरा से तेलगुड़वा की ओर जा रहा था। अचानक परास पानी क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित हो गई।

जिस वजह से युवक सड़क पर गिर गया और उसके सर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घहन जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की बाबत मृतक के चाचा संदीप कुमार गोंड ने 10 जुलाई को चोपन थाने में लिखित सूचना दी। थाना चोपन के एसएसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि लिखित सूचना पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।