Chandauli News: डीडीयू जक्शन पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए बिहार निवासी दो शराब तस्कर.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर रुटिन चेकिंग के दौरान अलग-अलग दो शराब तस्करों को जीआरपी आरपीएफ कि संयुक्त टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। दोनों शराब तस्कर मुगलसराय से शराब लेकर बिहार ले जाने के फिराक में थे। जीआरपी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जीआरपी आरपीएफ कि संयुक्त टीम डीडीयू स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच-पड़ताल कर रही थी । पुलिस टीम जब प्लेटफार्म एक पर पहुंची। तभी वहां स्टेशन नाम पट्टिका के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हरे रंग का पिट्ठू बैग लेकर बैठा हुआ था। पुलिसकर्मियों को देखकर वह घबरा गया और इधर उधर करने लगा।
संदेह होने पर जवानों ने उससे पूछताछ की। जब उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 20 केन बीयर बरामद हुआ। तस्कर पीयूष सिंह आशियानानगर पटना बिहार का निवासी है। वहीं प्लेटफार्म एक के हावड़ा एंड के पास से नालंदा बिहार निवासी अंजनी कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया। उसके काले रंग के पिट्ठू बैग से 80 ट्रेटा पाउच विदेशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार में शराब बंद होने की वजह से वे लोग यहां से शराब ले जाकर ऊंचे दाम में बेचते हैं। जीआरपी ने दोनों आरोपियों को विधिक कार्यवाई कर जेल भेज दिया।