Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से जली विवाहिता, सनसनीखेज बयान का वीडियो वायरल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय पीड़िता रुखसाना बेगम ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दर्द बयां किया। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से संघन जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक पुलिस की तरफ से घटना की बाबत कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

वही संदिग्ध परिस्थितियों में जली पीड़िता कुछ बोलने की हालात में नहीं थी। बस एक ही रट लगाई हुई थी कि वो सब मार देंगे। किसी तरह बोलने की हालात में हुई पीड़िता ने बताया कि वो अपने बेड पर बैठी थी एकाएक शरीर गीला हो गया उसके बाद अचानक आग लग गई। पूरा घर उसे तंग करता है। हर दम मार देंगे मार देंगे की बात कहते है। पीड़िता ने कहा यह सब मेरी जिंदगी पूरा तबाह कर दिए है। आग कैसे लगी नहीं पता। भसुर बोलते है तुमको मार देंगे और 6 महीने बाद जेल से वापस आ जाएंगे, सब बोलते हैं कि तुमको यहां नहीं रहने देंगे छोड़ देंगे।