Chandauli News: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा वेंडर, ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आकर हुई मौत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के यार्ड में डीजल कालोनी के पास चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक वेंडर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। चर्चा है कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से खाने का ऑर्डर लेने लिए वेंडर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर निवासी मोहम्मद मिट्ठू डीडीयू रेलवे के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटीसी की ओर से संचालित ओम साईं राम स्टाल पर कार्य करता था।
शनिवार की सुबह 11 बजे डीजल कालोनी के पास यार्ड से गुजर रही ब्रह्मपुत्र मेल पर चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और आगे की कारवाई में जुट गई। इस संबंध में डीडीयू जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्लेटफार्म संख्या छह स्थित स्टाल पर वेंडर के रूप में काम करता था। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।