Sonbhadra News: सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत, दो घायल, एक घायल जिला अस्पताल रेफर.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
सिंदुरिया ग्राम स्थित रेणुका पुल पर उस समय भयंकर दुर्घटना हो गई। जब बाइक सवार तेज रफ्तार अनियंत्रित टिपर की चपेट में आ गए। जिस वजह से मौके पर एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया और दूसरे का इलाज अस्पताल में ही जारी है।
वही घटना के बाद वाहन चालक वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी बाइक सवार बाइक पर सवार होकर ओबरा काम पर जा रहे थे अचानक सिंदुरिया स्थित रेणुका पुल पर टिपर की चपेट में आ गए।
जिस वजह से जुगैल थाना क्षेत्र निवासी इंद्रजीत (30) पुत्र लालाजी पुत्र मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से CHC चोपन इलाज़ के लिए लाया गया। ड्यूटी में तैनात डॉ फ़ैज़ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
जिसमे जुगैल टोला का रहने वाला रिंकू (35) का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज़ के लिए भेजा गया है। जुगैल थाना क्षेत्र के बलियादाण के रहने वाले है चंद्रशेखर (55) दुर्घटना में बाल बाल बच गए हालांकि उनको भी हल्की चोट आई है चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उनका इलाज़ जारी है।
जुगैल थाना पुलिस और चोपन थाना पुलिस घंटो दुर्घटना स्थल के सीमा विवाद में उलझी रही। अगर ऐसा ही रहा था पीड़ित परिवार के लिए समस्या हो सकती है।