उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: जीत रिवेरा अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। मुग़लसराय क्षेत्र के सेमरा गांव में एक अपार्टमेंट में कार्यरत मढ़िया गांव निवासी रवि यादव पुत्र अम्बिका यादव का शव सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट में नायलॉन की रस्सी से लटकता शव मिला। जानकारी होते ही अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार मढिया गांव निवासी रवि यादव पुत्र अम्बिका यादव सेमरा गांव में एक अपार्टमेंट में स्थित सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ऑपरेटर के पद पर लगभग 6 वर्षों से कार्य कर रहा था। रोजाना की भांति सोमवार की सुबह अपने कार्य पर गया था। देर शाम घर नहीं आने के उपरांत परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया, परंतु फोन नहीं उठा। उसके थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। उसके बाद बहन और पिता रवि को खोजते हुए अपार्टमेंट गए तो पता चला कि वह कहीं जा चुका है।

मंगलवार की सुबह अपार्टमेंट के कार्यरत कर्मचारियों ने खोजते हुए सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट में देखा तो गाटर में नायलॉन की मोटी रस्सी के सहारे रवि का शव लटका हुआ था। कर्मचारियों ने इस बात की सूचना गार्ड को दी। गार्ड ने पुलिस को सूचना देते हुए परिजनों को सूचित किया। बेटे का शव सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट में लटकता देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे और बेटे की हत्या का आरोप लगाया। मां बादामी देवी का कहना है कि मेरा एक ही बेटा था। जो अब इस दुनिया में नहीं है।

इनके पिता अम्बिका यादव का 2020 में होने के बाद से कार्य करने में असमर्थ हैं और घर पर ही रहते हैं। पिता के एक्सीडेंट के बाद मां मजदूरी करके और बेटा रवि काम करके अपने दो बहनों सहित परिवार का जीवकोपार्जन चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!