उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकसोनभद्र
Sonbhadra News: पूर्व सैनिकों की समस्याओं का ससमय करें निस्तारण- डीएम
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों की भूमि विवाद, नाली की समस्या, भूमि का सीमांकन, खेत में जा रहे रास्ते, विद्युत आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगवाने की समस्या का निराकरण संबंधित अधिकारी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित करें। तत्पश्चात डीएम ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी आरपी गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला लीड बैंक मैनेजर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।