Chandauli News: एसडीएम ने दी चेतावनी, बगैर परमिशन मीना बाजार लगने पर होगी कार्रवाई, जाम के कारन हुई दुघ्टना में जा चुकी है दो की जान.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा में मीना बाजार के कारण लग रही जाम और दुर्घटना की समस्या को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सकलडीहा कोतवाल पुलिस को बगैर परमिशन कोई बाजार लगने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस दौरान हर हाल में जाम की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। एसडीएम के निर्देश से हड़कंप मचा हुआ है।
सकलडीहा में प्रत्येक रविवार को तेन्दुईपुर स्थित लडीहा अलीनगर तिराहे के समीप मीना बाजार लगता है। जहां पर आसपास के गांव की हजारों महिलाएं, बच्चे और युवती युवतियां खरीदारी के लिए आती हैं। मीना बाजार में अंदर और बाहर कोई सुरक्षा की व्यवस्था तो दूर, वाहन स्टैंड नहीं होने के कारण जाम की स्थिति हो जाती है। यहां तक कि पैदल भी चलना दूभर हो जाता है। बीते दिनों मीना बाजार से लौट रही छात्रा को डंफर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था।
दो दिन पूर्व रविवार को सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के समीप सड़क हादसे में एक मासूम सहित टेम्पू चालक की मौत हो गई थी। आये आए दिन दुर्घटना और जाम की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी और दिलीप गुप्ता ने अधिकारियों से शिकायत की थी। व्यापारियों की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम ने सकलडीहा कोतवाल को बगैर परमिशन किसी प्रकार की बाजार लगने पर कोतवाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और जाम की समस्या को दूर कराने को बताया है।