Chandauli News: आम्बेडकर प्रतिमा रखने पर मचा बवाल, एसडीएम और सीओ ने संभाला मामला.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। कम्हारी गांव में रविवार की देर रात कूड़ा घर के समीप डा. आम्बेडकर की मूर्ति रखे जाने की सूचना पर बवाल मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। मौके पर सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मूर्ति को हटाया गया। एसडीएम ने वैधानिक तरीके से मूर्ति रखने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स देर रात तक डटी रही।

सकलडीहा विकास खंड के चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन के समीप कम्हारी गांव में डा. आम्बेडकर की मूर्ति कूड़ा घर के समीप रखे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक से लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सकलडीहा तहसील क्षेत्र के एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

अंत में एसडीएम ने वैधानिक तरीके से मूर्ति रखे जाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि आम्बेडकर मूर्ति को रखने को लेकर काफी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हो गई थीं। समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल, कोतवाल राजेश सिंह सहित धानापुर और बलुआ एसओ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।