Chandauli News: दिल्ली के इंजीनियरों ने खराब पड़े लगेज स्कैनर को किया चालू, सितंबर 2023 में 20 लाख रुपये की लागत से लगा था लगेज स्कैनर.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। महाकुंभ में डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता होगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर को चालू कर दिया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों के बैग की जांच कर ही उन्हें अंदर भेजा जाएगा, जिससे संदिग्ध की पहचान पहले ही हो जाएगी। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगा लगेज स्कैनर पिछले डेढ़ वर्षों से खराब था। शुक्रवार को इसकी मरम्मत कर इसे चालू कर दिया गया। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी विशेष स्नान पर्व पर एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की सुरक्षा बड़ी चुनौती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन के यात्री हाल में सितंबर 2023 में 20 लाख रुपये की लागत से लगेज स्कैनर लगाया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के बैग की जांच कर ही अंदर जाने दिया जाता था। आठ माह में ही लगेज स्कैनर खराब हो गया है। इसके बाद बिना जांच के ही यात्री अंदर जाने लगे।
यहीं नहीं, डीडीयू स्टेशन पर लगातार शराब के साथ सोने, चांदी की और कछुओं की तस्करी की जा रही है। इसी बीच आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने रेलवे स्टेशन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर भी लगेज स्कैनर लगाने का प्रस्ताव दे दिया। हलाकि अभी तक वहां स्कैनर नहीं लगा। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों में सुरक्षा बड़ी चिंता बनने लगी। इसको देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली से इंजीनियरों की टीम बुलाई गई। इंजीनियरों ने खराब पड़े लगेज स्कैनर को ठीक कर इसे चालू कर दिया गया। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि लगेज स्कैनर को चालू कर दिया गया है। जल्द ही दक्षिणी प्रवेश द्वार पर भी लगेज स्कैनर को लगा दिया जाएगा।