Chandauli News: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, ग्रामीणों ने चार घंटे तक अस्पताल पर किया हंगामा, मामले की जांच में जुटी पुलिस.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय के समीप आस्था हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद चकिया सीओ राजीव कुमार सिसोदिया ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आपको बता दें कि चकिया थाना क्षेत्र के मुड़हुआ गांव निवासी अर्चना, 28 वर्ष, पत्नी प्रिंस यादव, अपने मायका एकौना में रह रही थी। शुक्रवार की शाम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन आस्था हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टर ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। परिजनों के अनुसार करीब दो घंटे बाद प्रसव के दौरान ही प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान ही जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही मायके व ससुराल पक्ष के दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच गए और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए होहल्ला मचाना शुरू कर दिए। वहीं विवाद बढ़ता देख अस्पताल संचालिका हॉस्पिटल से फरार हो गयी। वहीं पीड़ितों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर शहाबगंज, इलिया व चकिया थाने की पुलिस पहुंच गयी। वहीं सीओ चकिया ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मृतका के पति प्रिंस यादव शहाबगंज थाने में तहरीर दी है।
इस संबंध में सीओ चकिया राजीव कुमार सिसोदिया ने बताया कि वहीं जच्चा बच्चा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामले में विधिक कार्यवाई प्रचलित है।