Sonbhadra News: अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसी, बाल-बाल बचा परिवार.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार तिराहे के पास सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा, जिससे घर की बाहरी दीवार टूट गई और अंदर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के लोग अंदर नहीं थे, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था और ड्राइवर को झपकी आ रही थी।

इसी कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे घर में जा टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पास में बनी नगर पंचायत की बड़ी नाली में ट्रक का पहिया फंस गया, जिससे वह फरार नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकड़ लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था।

वही पीड़ित मुन्नी देवी ने बताया कि शराब पी के रात में 11:30 बजे चालक ने घर पर जोरदार धक्का मार दिया। जिससे घर की अंदर का दीवाल क्षतिग्रस्त होकर दो रूम का दीवार और सीट का छत धराशाही हो गया। हम लोग गरीब है किसी तरह हमलोगों का गुजारा होता है। 100-200 रुपये रोजाना कमाकर रोजी-रोटी चलती हैं। क्षतिग्रस्त छत को बनवाने में ही एक महीना लग जायेगा तब तक हमलोगों के हाथ ऐसे ही खाली रहेंगे।