उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यवाराणसीवाराणसीशिक्षासैर सपाटा

Chandauli News: डीएम के औचक निरीक्षण में सुदूर क्षेत्र में व्यवस्थाओ की खुली पोल, पेयजल समस्या पर जताई नाराजगी, गायब शिक्षकों पर की कार्रवाई.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क। 

चंदौली। जनपद के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में सरकार की योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए नवागत डीएम चंद्र मोहन गर्ग और सीडीओ आर. जगत सांई ने नौगढ़ क्षेत्र का व्यापक भ्रमण किया। नवागत डीएम के निरीक्षण में जहां ग्रामीणों ने अधिकारियों की पोल खोली, वहीं सुदूर पहाड़ी इलाके में शिक्षा व्यवस्था की भी कलई खुलकर सामने आ गई।

बिहार सीमा पर स्थित गांवों में मिली पेयजल की शिकायत

यूपी बिहार सीमा पर स्थित पण्डी गांव से जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने निरीक्षण की शुरुआत की। डीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर पेयजल संकट की गंभीरता को समझा। उन्होंने मौके पर उपजिलाधिकारी नौगढ़, खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप ठोस कार्ययोजना बनाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों में टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पेयजल संकट के समाधान हेतु यदि किसी तरह की परमिशन, फंडिंग एवं NOC से संबंधित समस्या आती है तो उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तत्काल उन्हें या मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने नौगढ़ की सभी प्रमुख समस्याओं (पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसपोर्ट समस्या) के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी नौगढ़ को डॉक्यूमेंटेशन कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बांधों के निरीक्षण के दौरान डीएम को दिखीं खामियां, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने पेयजल की आपूर्ति हेतु छानपातर एवं भैसोड़ा डैम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जलनिगम अमित राजपूत एवं अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से भैसोड़ा डैम पर निर्माणाधीन जल परियोजना को युद्धस्तर पर कार्य कराकर आसपास के गांवों में स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं, ताकि ग्रामीणों को दीर्घकालिक राहत मिल सके।

लंबे समय बाद पहाड़ी इलाके में डीएम के निरीक्षण में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल

शिक्षा व्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर डीएम और सीडीओ ने नौगढ़ तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोडटुटवा एवं मुसाहिबपुर का औचक निरीक्षण किया। गोडटुटवा के निरीक्षण में शिक्षामित्र एवं सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों के विरुद्ध नोटिस जारी करने तथा वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। मुसाहिबपुर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील वितरण में लापरवाही एवं अध्यापन कार्य में उदासीनता पर प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि “शिक्षा व्यवस्था में कोई भी लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के समान है, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।” जिलाधिकारी ने फोन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को सायंकाल कैंप ऑफिस तलब किया गया।

गोआश्रय स्थल पर मिली खामियां, गोवंशों के लिए उपलब्ध नहीं था पर्याप्त चारा

सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना गोआश्रय स्थल योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम और सीडीओ ने चकचूइयां स्थित गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान हरे चारे की अनुपलब्धता एवं आवश्यक सुविधाओं की कमी पाए जाने पर डीएम काफी नाराज हुए।

उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों की नियमित निगरानी हो एवं पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। जिलाधिकारी ने हरे चारे की उपलब्धता एवं गर्मी से बचाव के उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सुदूर इलाके के वनवासियों से नवागत डीएम ने किया सीधा संवाद

नौगढ़ तहसील क्षेत्र में सुदूर इलाके के भ्रमण के दौरान डीएम और सीडीओ ने वनवासी जनता से खुलकर संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय निरीक्षक के क्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से सीधे संवाद किया, उनकी समस्याएं पूछी और उन्हें मोटिवेट भी किया।

नवागत जिलाधिकारी ने मातहतों को दी चेतावनी

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सख्त लहजे में मातहतों को संदेश देते हुए कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि जिले का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। हमारा लक्ष्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ दिव्या ओझा, अधिशासी अभियंता जल निगम अमित राजपूत, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!