Chandauli News: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, महिला समेत आधा दर्जन घायल.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को सुबह दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रैपुरा गांव निवासी रणजीत राम का चचेरा भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन वे लोग हिस्से की जमीन नहीं दे रहे थे। सुबह एक बार फिर इसी को लेकर बात होने लगी। तभी उन्होंने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

जिसमें एक पक्ष के 35 वर्षीय रणजीत राम, 28 वर्षीय अमरजीत राम, 36 वर्षीय कमलजीत, 30 वर्षीय सर्वजीत और 28 वर्षीय सुमन पत्नी कमलजीत व 35 वर्षीय चंद्रकला पत्नी सर्वजीत घायल हो गए। इसमें किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ में चोट आई। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।