Sonbhadra News: परसवार राजा खेल मैदान के सामने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख को सौंपा पत्र.

Story By: उमेश कुमार सिंह, म्योरपुर।
सोनभद्र।
म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत परसवार राजा गांव खेल मैदान के सामने सरकारी भूमि पर मिसरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से एक कमरा बनवाने के साथ मकान निर्माण सामग्री ढेरों मात्रा में रख दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कथित बीते फरवरी माह में उसी कमरे के ठीक बगल में दोबारा कमरा बनवाने के फिराक में थे। परसवार राजा गांव के ग्राम प्रधान अविनाश कुमार व ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण रुका मामला शक्तिनगर थाने तक भी पहुंचा और कुछ समय के लिए निर्माण भी रोक दिया गया। लेकिन कार्रवाई न होने के बाद मनबढ़ तरिके से 5/6 अप्रैल 2025 को पून:उस स्थान पर निर्माण कराना शुरू कर दिया गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस व डायल 112 को दी गईं। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के मना करने पर निर्माण रुका पूछने पर उन्होंने कहा कमरा नहीं बनायेंगे सीट रखने के लिए कर रहे हैं, सीट रखने के लिए मना किया गया लेकिन उन्होंने जबरन वहां भूमि पर कुछ सीट रखवा दिया है। 6 अप्रैल की शाम को दोबारा ग्रामीणों ने सीट रखवाने का विरोध किया तो कथित उनके द्वारा कहा जाता है कि जहां शिकायत करना है कर लो कुछ नहीं होगा ग्रामीणों का कहना है विरोध करने पर उनके द्वारा धमकाया जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ सीट हटवा दिया कुछ को सुबह उन्होंने बोला हटवा देंगे। लेकिन करीब 5 दिन बीतने को है अबतक सीट उसी स्थान पर है । ग्रामीणों का कहना है उस स्थान से कुछ दूर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बनवाया गया यात्री प्रतिक्षालय हुआ करता था जो अनपरा- शक्तिनगर मार्ग दोहरीकरण के जद में आने से हटा दिया गया। जिससे ग्रामीणों को खुले में रहकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है, बरसात व गर्मी के मौसम में महिलाओं को खासकर कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्राम पंचायत परसवार राजा द्वारा कब्जे वाले स्थान पर यात्री प्रतिक्षालय व सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाये। 17 अप्रैल 2025 से परसवार राजा गांव के युवाओं द्वारा पूर्व कि भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है । ग्राम प्रधान अविनाश कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजबिहारी यादव, पूर्व बीडीसी रामसजीवन वर्मा, अभिमन्यु यादव, मानवाधिकार के रमेश सोनी, योगेंद्र यादव, दिनेश वर्मा, सूरज , आकाश, शत्रुधन, पवन, विभूति, आकाश, किशन, संजय, अनिल, ग्राम पंचायत सदस्य रामल्लू गुप्ता, जितेन्द्र, जेपी, मोहन , सहित दर्जनों ग्रामीणो का कहना है किसी प्रकार का वाद-विवाद उत्पन्न न हो, इसलिए जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर भूमि को कब्जामुक्त कराया जाना चाहिए।