Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो शराब तस्कर और एक मोबाइल चोर.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने पिछले चौबीस घंटे में जहां यात्रियों के मोबाइल चुराने वाले को गिरफ्तार किया है, वहीं तस्करी कर ले जा रहे 15 हजार रुपये की शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए स्टेशन पर संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म के समीप संदिग्ध हाल में एक व्यक्ति दिखा। उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शिल्लू खां निवासी ग्राम मिल्की, थाना पीरो, जिला भोजपुर, बिहार बताया।

पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह यात्रियों का सामान चुराता रहा है। बताया कि बरामद मोबाइल फोन की कीमत 40 हजार रुपये है। इसके पहले बृहस्पतिवार की रात चेकिंग अभियान के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक पकड़े गए। गिरफ्तार प्रदीप राज निवासी ग्राम शिवनार थाना मोकामा जिला पटना, बिहार और पिंटू कुमार निवासी लालजी टोला गली नं. 3 थाना गांधीनगर जिला पटना, बिहार के पास से 246 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब की कीमत 15,409 रुपये है। जीआरपी ने तस्करी के आरोपियों का चालान कर दिया।