Chandauli News: पिट्ठू बैग बना शराब तस्करी का ट्रेडमार्क, सुरक्षा तंत्र के रडार पर पिट्ठू बैग.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। बिहार में शराबबंदी के बाद से तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। प्रदेश की सटे सीमाओं से शराब बिहार में अवैध तरीके से पहुंचाई जा रही है। शराब तस्करी का नया चोला सामने आ रहा है। युवा अब पिट्ठू बैग में भरकर शराब तस्करी कर रहे हैं। पिट्ठू बैग अब डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के रडार पर है। चेकिंग के दौरान आम यात्री भी परेशान हो सकते हैं।

आए दिन पिट्ठू बैग में शराब पकड़ी जा रही है। छोटे-छोटे रूप में शराब की तस्करी की जा रही है। बिहार में तस्करी के माध्यम से शराब ले जाकर बेची जाती है। यह धंधा तस्करों के द्वारा काफी समय से होता रहा है। डीडीयू स्टेशन, गंजख्वाजा, चंदौली, सैयद राजा, कुछमन, सकलडीहा, धीना रेलवे स्टेशनों से बिहार के लिए खेप पहुंचाई जा रही है। एक डीडीयू गया रूट और दूसरा डीडीयू पटना रूट से शराब की तस्करी की जाती है। कई जोड़ी ट्रेनें बिहार स्थित विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हैं। डीडीयू स्टेशन से मालगाड़ी से लेकर पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार की ओर जाती हैं।

यहां से बिहार के लिए हजारों यात्री प्रतिदिन प्रस्थान करते हैं। यात्रियों के साथ सामानों को ले जाने के लिए ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग होते हैं। कुछ युवा पीठ पर बैग लटकाए चले जाते हैं। ट्रेन के सटीक समय पर स्टेशन पर पहुंचते हैं और ट्रेन के खुलते ही सवार हो जाते हैं। हालांकि सुरक्षा तंत्र आए दिन पिट्ठू बैग में शराब बरामद कर रही है। शुक्रवार को भी जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन पिट्ठू और ट्रॉली बैग से शराब बरामद हुई। इन यात्रियों के लिए ट्रेनें तस्करी के लिए मुफीद साबित हो रही हैं।