Chandauli News: कम्पोजिट विद्यालय में गेट न होने से छात्रों के साथ अनहोनी का बना रहता है डर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। चहनियां क्षेत्र के हृदयपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मुख्य गेट न होने के कारण बच्चों के साथ हादसा होने का खतरा बना हुआ है। प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। बावजूद इसके अब तक गेट नहीं लगाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय को सभी पैरामीटर से आच्छादित करना है। लेकिन ग्राम सभा हृदयपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मुख्य गेट न होने के कारण विद्यालय समय में बाहरी जानवर, कुत्ता, गाय, भैंस इत्यादि हमेशा आ जाते हैं, जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है। विद्यालय समय के बाद भी आवारा पशुओं और अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा होने के कारण परिसर गंदगी से भर जाता है। जिसके कारण सुबह बच्चों और शिक्षकों के सामने साफ-सफाई की समस्या होती है।

यहां विद्यालय में लगभग 300 छात्रों का नामांकन है तथा छोटे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है, जो मुख्य गेट से सटा हुआ है, जिसमें छोटे बच्चे पढ़ते हैं और कभी-कभी आवारा कुत्ते विद्यालय परिसर में उन बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे बच्चे हमेशा भयभीत रहते हैं और अभिभावक भी चिंतित रहते हैं। विद्यालय की छुट्टी के समय बच्चों के घर जाते समय मुख्य गेट न होने के कारण बच्चे तेजी से दौड़ते हुए सड़क पर आते हैं, जिससे सड़क पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों से धक्का लगने का डर बना रहता है। शिक्षकों को हमेशा बच्चों की स्कूल के समय निगरानी करनी पड़ती है। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र यादव से वार्ता करने पर कहा गया कि मुख्य गेट का प्रस्ताव बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से खंड विकास अधिकारी चहनिया को प्रेषित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक उसे अमल में लाया नहीं जा सका। जल्द ही मुख्य गेट का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले समय में कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।