Sonbhadra News: बाउली में डूबने से मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी नवाटोला गांव में वृहस्पतिवार के शाम को नहाने गए बाउली में में डूबने से कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार सतबहनी नवाटोला गांव निवासी रामकिसुन का पांच वर्षीय पुत्र दीपक अपने साथियों के साथ स्कूल से आने के बाद घर से पांच सौ मीटर दूर बाउली में नहाने गया था। नहाते समय दीपक गहरे पानी में चला गया।

गहरे पानी में जाने के बाद वह डूबने लगा। दीपक को पानी में डूबते देख दूसरे साथी भागकर घर आये और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन दौड़कर बाउली पर गये तब तक दीपक पानी में समा चूका था। घंटों बाद किसी तरह से दीपक को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पानी से शव को बाहर निकलता देख परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई। वही लोगों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान और बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। मृतक तीन बहन और दो भाइयों में बड़ा भाई था। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गईं है।