Chandauli News: पिकनिक स्पॉट लतीफशाह गांधीनगर के बीच में धंसी कई मीटर तक सड़क, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, सैलानी और ग्रामीण रहे हलकान.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के गांधीनगर लतीफशाह मार्ग पर बीच में लगभग 15 फीट सड़क के धंस जाने से सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सड़क धंसने से दोनों तरफ से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। जिससे दर्जनों गांव के लोगों का संपर्क टूट गया है। सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मौके पर आए और अपने-अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
इधर सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोगों में हड़कंप मच गया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार का आरोप है कि नहर से लंबे समय से पानी का रिसाव सड़क की तरफ हो रहा था। जिसकी वजह से भौं बनने से सडक धंस गई है। जबकि सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मुनिराज यादव का कहना है कि नहर के किनारे कई जगहों पर सड़क का निर्माण है। कहीं भी ऐसा नहीं हो रहा है। जिसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लंबे समय तक चला। सड़क धंसने से 15 मीटर चौड़ाई और 10 मीटर तक गहराई बनने के साथ ही 20 मीटर की दूरी तक सड़क में बुरी तरह से दरारें पड़ गई है।
जो कभी भी बुरी तरह धराशाई हो सकती है। उक्त मार्ग से लतीफशाह कौड़िहार, खास, धन्नीपुर, भागलपुर सहित जंगली क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का संपर्क टूट गया है। वहीं अब लंबी दूरी तय कर इन गांवों के लोगों को दूसरे मार्ग का शरण लेने को विवश होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले सड़क की पटरियों के मरम्मत का कार्य कराया गया था। दोनों विभागों के अधिकारियों के आपसी सामंजस्य न बन पाने के कारण कुछ ही दिनों पूर्व बनी सड़क ध्वस्त हो गई है। ग्रामीणों तथा राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
टूटे सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से बांस की टहनियों को काटकर लगाए जाने के साथ ही दोनों तरफ बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग करा दिया है। जिससे किसी तरह की दुर्घटना ना हो सके। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सड़क धंसने की सूचना से अधिशासी अभियंता को अवगत करा दिया गया है तथा ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से सड़क का मरम्मत कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराकर आवागमन बहाल करा दिया जाएगा।