Sonbhadra News: रामलखन सत्यनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट, सात घायल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना अंतर्गत डिबुलगंज बल्लभभाई नगर स्थित रामलखन सत्यनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गानगर विद्यालय कैंपस में सोमवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा होने के करीब आधे घंटे पूर्व दोपहर में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश विश्वकर्मा ने फोन पर बताया छात्रों के बीच मारपीट हुई है। जिसकी सूचना स्थानीय थाने व डायल 112 को दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। मारपीट में 7 छात्रों को चोट आई है। पूर्व में बीते 19 नवंबर को भी मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक छात्र के सर में चोट आई थी। उस दौरान भी स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन पुलिस के उदासीन रवैये से आज फिर इस तरह से मारपीट की भयावह घटना घट गई। मारपीट करने वाले छात्रों को निष्कासित किया जायेगा। प्रधानाचार्य ने विद्यालय गेट पर सुरक्षा हेतु पुलिस की तैनाती की मांग की है, जिससे मंगलवार की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा सके। पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया गया हैं। छात्र नाबालिग होने के कारण उनके परिजन को हिदायत देकर घर भेज दिया गया।