Chandauli News: बाइक सवार युवकों पर दुकान में आग लगाने का आरोप, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा मोड़ के पास एक फास्ट फूड की दुकान में सोमवार की रात आग लग गई। जिससे दुकान में रखा उसका सारा सामान जल गया। पूरा घटना क्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भुक्तभोगी ने इसकी तहरीर अलीनगर थाने को दी। पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा मोड़ के समीप स्थित एक निजी आवासीय फ्लैट निवासी राजीव कुमार सिंह रेमा मोड़ के पास फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व बाइक सवार दो युवक उनकी दुकान पर आए। जिन्होंने नाश्ता करने के बाद पैसा देने में हीलाहवाली की।
मामले को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों ने उन्हें जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी दी। घटना के बाद ही दुकान में आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया। सोमवार को युवको द्वारा फास्टफ़ूड कि दुकान में आग लगाने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया।
दरसल दुकान के बंद हो जाने के बाद आरोपी दोनों युवक मौके पर पहुंचते है और एक युवक द्वारा दुकान में आग लगा दिया जाता है। लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो जाता है। जिस पर पीड़ित दुकानदार अलीनगर थाने में पहुंचकर मामले में लिखित तहरीर देकर कार्यवाई कि मांग की।
इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि थाना अलीनगर प्रातः प्राप्त सुचना के अनुसार प्रार्थी राजीव कुमार सिंह थाना मुगलसराय क्षेत्र के निवासी के द्वारा तहरीर दी गई है। कल रात्रि करीब ढाई बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके फ्रूटकार्ट को छात्रिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए अलीनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है। तत्काल एफआईआर सुसंगत धाराओं में दर्ज करने की कार्यवाई प्रचलित है। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था सामान्य है।