Chandauli News: पत्नी की दवा लेकर लौट रहा व्यक्ति तालाब में डूबा, एनडीआरएफ शव की कर रही है तलाश, विधायक ने परिजनों को बढ़ाया ढांढस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव निवासी 43 वर्षीय रामदरश देर रात दुलहीपुर से अपनी पत्नी बिंद्याचली देवी की दवा दिलाकर वापस आने के दौरान मार्ग पर अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं पड़ने की वजह से अलीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पाल बस्ती के समीप तालाब में गिर गए।

उक्त क्षेत्र के लड़कों ने बताया कि उन्होंने उसे पानी में गिरते हुए देखा था। उन्हें बचाने का प्रयास किया गया लेकिन पानी गहरा होने और तालाब में जलकुंभी होने के कारण वह अंदर डूब गए हैं। घटना गुरुवार की रात लगभग 10 बजे की है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को देकर रात में ही काटा और बांस के माध्यम से जलकुंभी को हटाकर उनके शव की तलाश की जा रही है। जबकि लोगों का कहना है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

शुक्रवार की सुबह पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सुबह से शाम तक तालाब में शव की तलाश जारी रही। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मामले की सूचना मिलते ही मुग़लसराय विधायक रमेश जैस्वाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं परिजनों को विधायक ने ढांढस बढ़ाया।

हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को जब सूचना दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस युवक की तलाश करने की बजाय उलटे सवाल-जवाब करने में व्यस्त रही। इस कारण ग्रामीण काफी नाराज भी दिखे।