Sonbhadra News: लगातार बढ़ रही है कुत्ते की काटने से मरीजों की संख्या, एंटी रैबीज लगवाने वाले मरीजों की लगी भीड़.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
ओबरा तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय में कुत्ते काटने के मरीजों की संख्या में काफी देखी जा रही है। जिसके बाद एंटी रैबिज इंजेक्शन की मांग में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में मंगलवार को एंटी रैबीज लगवाने वाले मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पूरे दिन सीएचसी पर करीब आने वाले 30 से 35 से अधिक मरीजों को एंटी रैबीज की सुई लगाई गई।

अस्पताल खुलने के बाद से सुई लगाने के लिए लोग दूर दराज क्षेत्र से आए थे। डॉ. अभय सिंह ने बताया कि रोजाना एक एवरेज के हिसाब से 30 से 35 से अधिक मरीजों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। पिछले एक महीने से यही सिलसिला चल रहा है। यहां तक की चोपन ब्लाक क्षेत्र में बिल्ली के काटने की घटना भी देखी गई है।

पिछले एक हफ्ते से बिल्ली की काटने की संख्या दो मरीजों में देखी गई है। बंदर काटने की संख्या भी क्षेत्र में देखी गई है। चोपन सीएससी में मरीजों की भारी तादाद इसलिए भी होती है क्योंकि यहां सी सरकारी होने के कारण मुक्ति मिल जाती है यही सी प्राइवेट अस्पतालों में 400 से लेकर 1500 तक के दाम वसूले जाते हैं। जिसे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले ग्रामीण वहन नहीं कर पाते, इसलिए वह सरकारी अस्पतालों का ही रुख करते हैं। हालांकि रविवार और 2:00 बजे के बाद सुई लगवाने वाले मरीजों को अस्पताल से मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ता है।