Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी आरपीएफ ने चार बैग से बरामद किये 75 जिंदा कछुए.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लावारिश हाल में पड़े 75 कछुओं को बरामद किया है। जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया। माना जा रहा है कि कछुओं को ट्रेन से बंगाल ले जाया जा रहा था। तस्कर ट्रेन बदलने के लिए स्टेशन पर उतरे होंगे और पुलिस के डर से इसे छोड़कर भाग गए होंगे। ठंड की शुरुआत होते ही कछुओं की तस्करी तेज हो गई है। तस्कर देहरादून, बिजनौर सहित अन्य इलाकों से दुर्लभ वन्य जीव कछुओं को पकड़कर इसकी तस्करी पश्चिम बंगाल में करते हैं। यहां कछुओं को चाव से खाया जाता है। यही नहीं, कई शक्तिवर्धक दवाइयों में इसका उपयोग किया जाता है।
मंगलवार की सुबह सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। तभी प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर चार बैग लावारिश हाल में दिखाई दिए। टीम द्वारा बैग के बारे में पूछताछ करने पर कोई सामने नहीं आया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें कछुए मिले। बैग को जीआरपी थाना लाकर गिनती की गई। चारों बैग से 75 जिंदा कछुए बरामद हुए। जीआरपी ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वनाधिकारी को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम कछुओं को बरामद कर अपने साथ ले गई। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कछुओं को तस्करी के लिए कहीं ले जाया जा रहा होगा। स्टेशन पर पुलिस को देखकर कर तस्कर छिप गए। तस्करों का पता लगाया जा रहा है।