Sonbhadra News: लावारिस मिले शव की हुई शिनाख्त, अलीगढ़ जनपद का निवासी बताया जा रहा मृतक.
Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह लावारिस मिले शव की शिनाख्त हो गई है। रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि मृत युवक अलीगढ़ जनपद का निवासी था। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान संजय सिंह (42) पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला रानी थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़ का निवासी था। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड पर लिखे पते के आधार पर उसके शिनाख्त हुई।
मृत युवक के घर से एम्बुलेंस लेकर शव लेने आये उसके बड़े भाई राजकुमार सिंह ने बताया कि वह 5 दिसंबर को घर से इलाहाबाद के लिए निकला था। वह बड़े ट्रेलर पर औद्योगिक कारखाने के लिए जाने वाले बड़ी मशीनों के साथ इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य करता था। रेणुकूट रेलवे स्टेशन तक किन परिस्थितियों में पहुंचा इसका पता नहीं चल सका है, मृत युवक अभी अविवाहित था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।