Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक दो के पूर्व छोर हावड़ा इण्ड पर स्थित रोलिंग हट के करीब तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से यात्रियों का चोरी गया 06 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकथाम करने और कुंभ को देखते हुए सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सुरक्षा तंत्र की टीम प्लेटफार्म पर जांच कर रही थी।
जांच करते हुए टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर आगे बढ़ी। पूर्व छोर हावड़ा इण्ड पर स्थित रोलिंग हट से करीब 5-10 कदम पूर्व दिशा की ओर तीन युवक संदिग्ध हाल में खड़े थे। पुलिस को देख घबराने लगे। उनकी तलाशी ली गई। तब यात्रियों से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। बताया कि अभियुक्तों के गिरफ्तार होने से निश्चित ही चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो मिर्जापुर जिले के और एक गाजीपुर जिले का निवासी बताया गया है।