Sonbhadra News: लव जिहाद का मामला आते ही जिले में हड़कंप, अभियुक्त पुलिस कि गिरफ्त में।
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोनभद्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आते ही जिले भर में हड़कंप मच गया। मिले तहरीर के बाद हरकत में आई पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गईं। दरसल पीड़ित विधवा महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति कि मृत्यु के बाद अभिषेक नामक युवक के सम्पर्क में आई गईं थी और प्रेम जाल में फंसकर अपनी इज्जत तक न्योछावर कर दी। लेकिन मामला लव जिहाद का निकलते ही पैरों तले ज़मीन खिसक गईं। शादी के दबाव देने के बाद युवक लगातार शादी से इंकार करता रहा। बाद में शादी कि बात पर सद्दाम ने धर्म परिवर्तन का दबाव दिया तो सच्चाई सामने आ गईं जिसे पीड़िता ने अस्वीकार कर दिया। अपनी पहचान छुपाकर प्रेम करने कि बात पर गुस्से में आग बबूला प्रेमी सद्दाम ने पीड़िता को जाती सूचक शब्द देकर भगा दिया और कहां जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
लव जिहाद का मामले पर सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया मामले का संज्ञान 9 जनवरी को आया था। थाना क्षेत्र घोरावल के रहने वाली एक महिला ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में एक अभियोग पंजीकृत कराया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके पति की मृत्यु वर्ष 2013 में हो गई थी इसके बाद वर्ष 2016 में वह अपनी मौसी के घर थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में रहने के लिए आई जहां पर उसका परिचय एक युवक से हुआ जिसने पहले अपना परिचय पहले अभिषेक बताया बाद में महिला को पता चला कि उसका नाम अभिषेक नहीं सद्दाम है। महिला उसके संपर्क में रही युवक उससे शादी का बात कह करके शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन शादी अभी तक नहीं की है। महिला द्वारा शादी का दबाव डालने पर उसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया गया गाली गलौज किया। जिसके आधार पर महिला द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अग्रिम विधि में कार्रवाई की जा रही है।