Sonbhadra News: खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्कीयू.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्हारी के घोरिया बस्ती में रविवार को अल सुबह अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ के दिखने से परिजनों व बस्ती वासियों में हड़कंप मच गया। परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और रविवार को सुबह रिट्ठी बांध जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में रविवार को अल सुबह अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। परिजनों ने जब घर के पास खेत में एक मगरमच्छ देखा तो फोन पर वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन दरोगा अमलेश यादव, वन कर्मी ओमप्रकाश विश्वकर्मा व संदीप कुमार,अंगद व रामपोश गोड़ की टीम मौके पर पहुंच कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया।
लिखा पढ़ी के बाद मगरमच्छ को रिट्ठी बांध जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि रविवार को कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में से पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट है। मगरमच्छ को रिट्ठी बांध के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।